Last modified on 15 फ़रवरी 2020, at 00:03

साथी / पद्मजा बाजपेयी

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:03, 15 फ़रवरी 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=पद्मजा बाजपेयी |अनुवादक= |संग्रह=...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

मेरे दर्द को न छीनो, खुशियाँ मेरी ले लो।
चाहे वह है मेरी अमानत, पूँजी मेरे पास ही रहने दो।
 मेरे...
इसके अलावा और मेरे पास कुछ नहीं है।
मंजिल की राह पर एक दिल दीप तो जलाने दो।
 मेरे गम ...
मुझे कोई गिला नहीं है, सबसे मिली खुशी है,
दामन में फूल भी है, अब कांटो को चुनने दो।
 मेरे गम...।
तुम तो रहो सलामत, खुशियाँ मिले अनगिनत,
मेरे ज़िंदगी के साथी, बस साथ ही चलने दो।
 मेरे गम...