Last modified on 15 फ़रवरी 2020, at 00:04

सूखा / पद्मजा बाजपेयी

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:04, 15 फ़रवरी 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=पद्मजा बाजपेयी |अनुवादक= |संग्रह=...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

पिछले तीन वर्षो से, अनावृष्टि सूखा,
क्या हो गया है, मेघों को,
जो छोड़ देते है, कुछ भाग और आगे बढ़ जाते हैं
इंसान की तरह, मेघ की बदल गए हैं,
जो करना चाहिए, वह नहीं कर रहे हैं,
खेतों में अनाज क्या चारा भी नहीं,
जिससे पशु को ही बचाया जाए और बच्चो को सहारा मिले,
सूखे ने अभाव भूखमरी, गरीबी को बढ़ाया है
बेजान हो गए सब, पानी के बिना,
दुर्लभ हो गया है उनका जीना,
उनकी व्यथा लिखी नहीं जा सकती,
केवल अनुभूत ही होती है।