Last modified on 15 फ़रवरी 2020, at 00:24

अभाव / पद्मजा बाजपेयी

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:24, 15 फ़रवरी 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=पद्मजा बाजपेयी |अनुवादक= |संग्रह=...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

जीवन में अभाव ही
सारी बुराइयों की जड़ है,
झूठ बोलने से लेकर
सारे गुनाह इसी से जुड़े है,
परिवारों में बिखराव,
आपसी सामंजस्य का अभाव,
पति-पत्नी की अनबन,
प्रेम का अभाव,
बच्चों में बढ़ती अशिष्टता,
सही शिक्षा-दीक्षा का अभाव,
बुजुर्गों की बेरुखी,
सम्मान का अभाव,
पड़ोसियों से टकराव,
समझदारी का अभाव,
लड़ाई-झगड़े का आंतक
समानता का अभाव,
हत्या, लूट, क्रूरता,
मानवता का अभाव,
पहले इन अभावों को दूर करे,
तब कहीं अच्छे परिणाम की उम्मीद करें।