Last modified on 18 फ़रवरी 2020, at 15:44

नदी / राहुल शिवाय

Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:44, 18 फ़रवरी 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राहुल शिवाय |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

थककर चूर पड़ी कोने में
मुझको दिखी नदी

जिसमें मन्नत के दीपों को
जलते देखा है
पालिथीन उसको ही आज उगलते
देखा है
भूल गये आखिर कैसे हम
नेकी और वदी

काट नदी की सौ बाहों को
कहां हृदय रोया
विजय नदी पर पायी लेकिन
क्या-क्या ना खोया
कब पिसने का दर्द समझते
रचते बस मेहँदी

नई सदी विकसित होने की
ओर बढ़ रही है
उन्नति के जो नित्य नए सोपान
चढ़ रही है
लेकिन क्या सच देख पा रही
कैसे बढ़ी सदी