Last modified on 23 फ़रवरी 2020, at 21:49

सम्वाद / मिथिलेश कुमार राय

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:49, 23 फ़रवरी 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मिथिलेश कुमार राय |अनुवादक= |संग्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

माई, प्रणाम !

ख़ुश रहो, बेटी !
सदा सुहागिन रहो !
दूधो नहाओ, पूतो फलो !

चाय हो गई, माई ?
हाँ बेटी, अभी-अभी ।
भोजन क्या अब भी देर से करती हो ?
क्यों करती हो ?
अब तो घर मे बहू है
आराम करो
खाओ-पीओ !

भाभी अभी क्या कर रही हैं ?

बच्चे को शान्त करा रही है,
घर मे दो-दो बच्चे हैं,
दिन भर उधम मचाए रहता है,
बेचारी को चैन नहीं ।
फिर भी बहुत ध्यान रखती है,
सुबह चार बजे जगकर
तेरे पिता के लिए चाय बनाती है ।
मैं जान-बूझकर बिछावन देर से छोड़ती हूँ
कि मेरी आँखों के सामने गृहस्थी सीख ले ।

तुम अपना सुनाओ, बेटी !
बच्चा सब ठीक है ?
और दामाद जी ?

यहाँ सब राजी-ख़ुशी है, माई !
आशीर्वाद है तुम लोगों का !
यह बताओ, भैया स्वास्थ्य पूछता है कि नहीं ?

हाँ, रोज़ शाम को कुछ देर पास बैठता है,
नहीं भी कहती हूँ तो रोग समझ जाता है,
कल दवाई लाकर दिया है,
कि सोने से पहले याद से पी लूँ ।
लेकिन बहू कभी-कभी डाँट देती है
समय से नहाने में चूक जाती हूँ तब ।

अच्छा है,
तुम वैसे सुधरोगी भी नहीं ।
ऐसे बेटे-बहू बड़े भाग्य से मिलते हैं ।
अब रखती हूँ,
कभी कोई दिक़्क़त हो तो ज़रूर कहना ।
प्रणाम !