Last modified on 23 फ़रवरी 2020, at 23:32

ख्वाब आँखों में फिर एक जगने लगा / विष्णु सक्सेना

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:32, 23 फ़रवरी 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=विष्णु सक्सेना |अनुवादक= |संग्रह= }...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

ख्वाब आँखों में फिर एक जगने लगा।
आसमा चाँद तारों से सजने लगा।

प्यार से जब से तुमने निहारा हमें,
घर तुम्हारा हमारा-सा लगने लगा।

जब से मुझको लगा तू समन्दर-सा है
मेरी आँखों से दरिया-सा बहने लगा।

तेरी प्यारी-सी रहमत की इस धूप में
मेरा गम धीरे-धीरे पिघलने लगा।

है ज़माना वही वक्त भी है वही,
तू न बदला मगर मैं बदलने लगा।