Last modified on 24 फ़रवरी 2020, at 15:31

नया घर / ब्रज श्रीवास्तव

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:31, 24 फ़रवरी 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=ब्रज श्रीवास्तव |अनुवादक= |संग्रह...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

उस घर में किताबें छूट गई
इस घर में हमारे साथ टीवी आया बड़ा वाला आईना छूट गया
एक रोशन दान छूट गया

गाय के रंभाने का दृश्य छूट गया
मंदिर की आरती की आवाज़ें
छूट गईं

कामवाली बाई छूट गई
छूट गया दूधवाला
अखबार वाला बिछड़ गया
लेकिन वही अखबार
इस घर में रोज़ाना आ‌ रहा है

बहुत सारा समय छूट गया
उस घर में
इस घर में हमारे साथ नए समय का एक नमूना आया

जिसमें नए टाइल्स हैं और
छोटा सा बगीचा है और
सामने बनते हुए नए-नए बंगले हैं

उस घर में भाई छूट गया
पड़ोसी भी छूट गये
और कुछ बच्चे भी
जो बाहर खेलते हुए
ध्यान खींचते थे

आ तो गई मां साथ
लेकिन उसका भी
आधा मन
तो उस घर में छूट गया।