Last modified on 2 सितम्बर 2008, at 23:25

वेणु गोपाल / परिचय

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:25, 2 सितम्बर 2008 का अवतरण (New page: हैदराबाद। हिंदी के प्रसिद्ध क्रांतिकारी कवि वेणुगोपाल का सोमवार देर र...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

हैदराबाद। हिंदी के प्रसिद्ध क्रांतिकारी कवि वेणुगोपाल का सोमवार देर रात निधन हो गया। वह 65 वर्ष के थे और कैंसर से पीडित थे।

22 अक्टूबर 1942 को आंध्र प्रदेश के करीमनगर में जन्मे वेणुगोपाल का मूल नाम नंद किशोर शर्मा था और वह देश में नक्सलवादी आंदोलन से उभरे हिंदी के प्रमुख क्रांतिकारी कवियों में से थे।

पारिवारिक सूत्रों के अनुसार वेणुगोपाल का अंतिम संस्कार मंगलवार सुबह 11 बजे होगा। उन्होंने दो शादियां की थीं और उनके एक पुत्र और तीन पुत्रियां हैं। वेणुगोपाल के तीन कविता संग्रह प्रकाशित हुए थे, जिनमें वे हाथ होते-1972, हवायें चुप नहीं रहती-1980 और चट्टानों का जलगीत-1980। इसके अलावा उन्होंने काम सौंदर्य शास्त्रों की भूमिका शीर्षक से एक शोध ग्रंथ भी लिखा था।

वेणुगोपाल ने प्रमुख रंगकर्मी बब कारंत के नाटकों का निर्देशन भी किया था और उनमें अभिनय भी किया था। वह हैदराबाद में रहकर स्वतंत्र पत्रकारिता करते थे।