Last modified on 4 मार्च 2020, at 15:07

शीतल / राखी सिंह

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:07, 4 मार्च 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राखी सिंह |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKavita...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

घाव के चिन्हों से पटी पड़ी काया पर
किसी अप्रत्याशित घात के निमित
अंश मात्र भी
स्थान शेष नही

तुम्हारी पैठ का अनुमान
तुम्हारे धँसाये शूल से हुआ

मेरी तरह
क्या तुम्हें भी आश्चर्य नही
कि इन मवादों के लिए
मैं तुम्हारे ही ओठों की
गर्म फूंक चाहती हूँ