Last modified on 12 मार्च 2020, at 16:08

पढ़ो पढ़ो / प्रभुदयाल श्रीवास्तव

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:08, 12 मार्च 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रभुदयाल श्रीवास्तव |अनुवादक= |स...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

रात दस बजे सोती दीदी,
सुबह पांच पर उठ जाती है।

हिंदी पढ़ती, इंग्लिश पढ़ती,
करती ढेर सवाल।
गणित विषय में सौ में सौ,
पा जाती हर साल।
सात साल से कक्षा में वह,
पहले क्रम पर ही आती है।

मुझे अभी तक अच्छे लगते,
हाथी घोड़े रेल,
शाला तो मुझको लगती है,
बंद बंद-सी जेल।
रोज डांटते बापू, माँ बस,
पढ़ो पढ़ो ही चिल्लाती है।

खाकर रोज डांट स्यानों की,
सोच लिया है आज।
पुस्तक के तारों पर छेड़ूं,
अब पढने के साज।
पढ़ लिख कर कुछ तो बन जाओ,
दीदी भी तो समझाती है।

कभी कभी लगता है कितना,
निष्ठुर यह संसार।
बचपन में ही बच्चों पर क्यों,
हाथी जैसा भार।
जग वालों को क्यों नन्हों पर,
दया नहीं बिलकुल आती है?