Last modified on 16 मार्च 2020, at 23:28

तुम्हारी बारिश / प्रवीन अग्रहरि

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:28, 16 मार्च 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रवीन अग्रहरि |अनुवादक= |संग्रह= }...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

अक़्सर मेरे अन्तस् में
तुम बारिश बन कर
जोर-जोर से बरसती हो,
तब मेरी यादों के आसमान में
इंद्रधनुष का एक पुल निर्मित हो जाता है।
मैं उसके सहारे अपने अतीत पर जाता हूँ
और उलीचने लगता हूँ मन के आँगन में भरी तुम्हारी बारिश।
तुम बरसती रहती हो
 मैं उलीचता रहता हूँ।
इस तरह हम दोनों रात गुजार देते हैं।