Last modified on 20 मार्च 2020, at 23:32

समय चक्र / मनीष मूंदड़ा

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:32, 20 मार्च 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मनीष मूंदड़ा |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KK...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

फिर नया आवाह्न हुआ
जीवन का देखो संचार हुआ
वृक्ष पर नैसर्गिक निर्बाध शृंगार हुआ
ठीक वैसे ही जैसे
हमारा जीवन
हमारे सपनों को बनाता
लक्ष्यों को सहेजता
संभालता चला जाता हैं
टूटते, बनते, बिखरते, सिमटते
और फिर से बनते
रिश्तों का चक्र चलता रहता है
नैसर्गिक, अनवरत, अविरल, अविराम...