नयी शुरुआत
नए आसार
नए प्रारूप का नया अभिसार
एक नयी ज़िन्दगी का आगमन
नई भोर से आचमन
नयीं नवेली आशाओं का परदार्पण
संघर्षों का तर्पण
सदैव तत्पर रहने का प्रण
फिर एक नया रण
कठिन होगी राह मगर
कुछ नया सर्जन होगा
विचारों का अतिरेक होगा
एक नया स्पंदन होगा
प्रखरित होंगे नये कुसुम
दूर क्षितिज में
नए सूर्य का आगमन होगा
सुहानी-सी भोर होगी
देखो परस्फूटित फिर से जीत होगी।