Last modified on 23 मार्च 2020, at 22:34

दर्द / संतोष श्रीवास्तव

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:34, 23 मार्च 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=संतोष श्रीवास्तव |अनुवादक= |संग्र...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

दर्द, ज़िन्दगी में पैबिस्त है
ज़िन्दगी में भी
ज़िन्दगी के बाहर भी

दर्द जब कायनात में उठता है
तबाह हो जाती है दुनिया
पहाड़ दर्द से बिलबिला कर
लावा उगलते हैं
नदियाँ कगार तोड़ देती है
आसमान का दर्द
कहर बनकर टूट पड़ता है

दर्द जब समाज में उठता है
क्रांति आ जाती है
तख्ते पलट जाते हैं
सरकार बदल जाती है

दर्द जब बदन में उठता है
पसलियाँ चीर देता है
माथे के पठार से
पांव के समंदर में कूद जाता है
दर्द ही दर्द
बेहिसाब
और दर्द जब दिल में उठता है
खुदा रो पड़ता है