Last modified on 25 मार्च 2020, at 03:24

आंच / संतोष श्रीवास्तव

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 03:24, 25 मार्च 2020 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

माथे पर देश की मिट्टी का
तिलक कर
तुम चले गए सरहद पर
और मैंने निपट तनहाई में
प्रेम की माटी में
विरह का बिरवा रोप दिया

मौसम गुजरते रहे
बिरवे में बर्दाश्त की कोंपलें
लहलहाईं
पीड़ा के फूल सुलगे
रंगों की कांपती खामोशी लिए
तितलियाँ मंडराईं

पतझड़ में सब कुछ
मिट्टी में समा गया
तुम भी
तुम्हारी स्मृति लिए
मैं भी

अब बिरवा ठूंठ है
और
मेरे शीश पर
शहीद की विधवा का सूरज है
कौन देख रहा है
उस सूरज की आंच से
निरंतर झुलसता मुझे