Last modified on 1 अप्रैल 2020, at 19:08

खाली जगह / प्रगति गुप्ता

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:08, 1 अप्रैल 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रगति गुप्ता |अनुवादक= |संग्रह= }} {...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

कितनी खूबसूरत होती हैं
वो छूटी हुई खाली जगह,
जहाँ कुछ भी बहुत मन का
भरने को जी करता है...
उससे भी खूबसूरत होता है,
वो लम्हा-
जब कोई आपसे पूछे बगैर
आपके मन का सा
उसे भरता चलता है...
यूँ तो खुश,
खुद के भरे रंगों से भी
हुआ जा सकता है...
पर कोई चाह कर आपके लिये जिए
रंग भरता चले,
ये भाव भी तो बहुत खूबसूरत,
अपने आप में बहुत रंगो से
भरा हुआ लगता है...