Last modified on 1 अप्रैल 2020, at 20:13

प्रतिस्पर्धा / प्रदीप कुमार

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:13, 1 अप्रैल 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रदीप कुमार |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KK...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

अक्सर जब मैं
कविता लिखता हूँ
वो झांकती है मेरे शब्दों में।
जैसे निहारता है कोइ बच्चा
दिसम्बर के जाड़े में कोहरे से भीगे हुए
गुलदाऊदी के फूल को।
प्रेम में लिपटे हुए शब्दकोश की चासनी से
ओत।प्रोत
मेरी कविता
यौवन की दहलीज पर
अपने रूप सौंदर्य का
अद्भुत मकड़जाल बुनती हुई युवती की भांति
फांसने का प्रयास करती है
किसी शुभेच्छु को।
अजीब सौंदर्य प्रतिस्पर्धा है
मेरी कविता
और उसमें।