Last modified on 4 अप्रैल 2020, at 12:00

यादों के साथ प्राण सँवरते कभी नहीं / रंजना वर्मा

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:00, 4 अप्रैल 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रंजना वर्मा |अनुवादक= |संग्रह=भाव...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

यादों के साथ प्राण सँवरते कभी नहीं।
मिट्टी बिना तो फूल भी खिलते कभी नहीं॥

हो आस्था का दीप तेल आस का मिले
बाती बिना तो दीप भी जलते कभी नहीं॥

आ भी जा इंतज़ार की अब हद है हो चुकी
बिन तृप्ति प्राण देह में रहते कभी नहीं॥

हमने तुम्हारे प्यार में तन मन भुला दिया
हँसते हैं लोग तुम ही देखते कभी नहीं॥

हिमखंड के बिना न है कोई द्रवित हुआ
पत्थर जो धूप में हैं पिघलते कभी नहीं॥

वृंदा विपिन की धूल की चुटकी जिन्हें मिली
उनमें विविध विकार उपजते कभी नहीं॥

रत कृष्ण नाम विश्व को गोखुर बना लिया
हो सिंधु या मझधार वह बहते कभी नहीं॥