Last modified on 4 अप्रैल 2020, at 15:42

प्रिय थोड़ा तो सो लेने दो / रंजना वर्मा

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:42, 4 अप्रैल 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रंजना वर्मा |अनुवादक= |संग्रह=गीत...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

बरसों से जो जगी हुई उन आँखों को धो लेने दो।
प्रिय थोड़ा तो सो लेने दो॥

गिनती की सांसे पायी थीं
उस ऊपर वाले के दर से,
भर लाई सतरंगी सपने
नैनो के आंचल भर-भर के।

जगती आँखों के सपनों को थोड़ा सच हो लेने दो।
प्रिय थोड़ा तो सो लेने दे॥

मैं संग तुम्हारे लगी-लगी
कितनी ही रातें रही जगी,
थकती साँसें बोझिल पलकें
पर रोम-रोम में प्रीति पगी।

साँसों की धरती पर खुशबू के बीज ज़रा बो लेने दो।
प्रिय थोड़ा तो सो लेने दो॥

मैं सिर्फ़ तुम्हारे लिए सदा
आँसू पी-पी कर मुस्काई,
आज अचानक बाद युगों के
दृग में बदली घिर आयी।

दामन से अपने लिपट-लिपट मुझको जी भर रो लेने दो।
प्रिय थोड़ा तो सो लेने दो॥