Last modified on 4 अप्रैल 2020, at 23:39

हवा जब उपवनों के पास जाती है / रंजना वर्मा

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:39, 4 अप्रैल 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रंजना वर्मा |अनुवादक= |संग्रह=आस क...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

हवा जब उपवनों के पास जाती है।
सुगंधित ओढ़ चूनर गुनगुनाती है॥

तुम्हारा प्यार है अब भी सता जाता
नयन पट छवि तुम्हारी मुस्कुराती है॥

नजर लेकर विगत से प्यार के कुछ पल
तुम्हारी याद के सपने सजाती है॥

दुखों की राह तो देखी बहुत लेकिन
घड़ी कब यह प्रतीक्षा कि लुभाती है॥

चले आये शहर हम पेट की खातिर
करें क्या गाँव की पर याद आती है॥