Last modified on 4 अप्रैल 2020, at 23:41

इस तरह तुम न आंसू बहाया करो / रंजना वर्मा

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:41, 4 अप्रैल 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रंजना वर्मा |अनुवादक= |संग्रह=आस क...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

इस तरह तुम न आँसू बहाया करो।
बेवजह भी कभी मुस्कुराया करो॥

एक मुस्कान देती कई दिल खिला
गम भरे इस जहाँ को हँसाया करो॥

जब अँधेरे में कुछ भी दिखायी न दे
इक दिया आस का भी जलाया करो॥

नाव मंझधार में डोलने जब लगे
हाथ पतवार हरि के थमाया करो॥

आसरा श्याम के नाम का जब लिया
उलझनें पीर सब भूल जाया करो॥