Last modified on 5 अप्रैल 2020, at 20:51

मेरे जूते / लक्ष्मी खन्ना सुमन

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:51, 5 अप्रैल 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=लक्ष्मी खन्ना सुमन |अनुवादक= |संग...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

स्कूल चलूँ जब, ये भी जाते
दोनों मुँह चमकाए
जुड़वाँ भाई जूते चलते
तालु जीभ दबाए

पैरों में डल साफ सड़क पर
बड़ी शान से चलते
पर कीचड़ से बच-बच निकलें
फिर भी उसमें सनते

कीचड़-धूल सने जब आए
सारा घर घबराए
इन जूतों को बहार रक्खो
मम्मी डांट लगाए

पालिश भी करता मैं इनकी
करता खूब सफाई
उधड़े जब आगे-पीछे से
मोची करे सिलाई

दौड़-दौड़ फुटबाल खेलता
मैं इनके बलबूते
बहुत ध्यान रखते पैरों का
मेरे अछे जूते