Last modified on 5 अप्रैल 2020, at 22:27

गिनती / लक्ष्मी खन्ना सुमन

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:27, 5 अप्रैल 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=लक्ष्मी खन्ना सुमन |अनुवादक= |संग...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

एक समोसा खाया हमने
लगी ज़ोर से मिर्ची
दो गिलास पानी के पीकर
आई हँसी जरा-सी

तीन जलेबी खाई तब जा
हुई तसल्ली थोड़ी
चार टॉफियाँ बाँटी तब ही
नई दोस्ती जोड़ी

पाँच दोस्त मिल पिकनिक जाएँ
खूब रहेगी मस्ती
छः नारंगी ले ली हमने
मिली ज़रा जो सस्ती

सात समंदर से उड़ आए
पंछी कितने सारे
आठ मछलियाँ खाकर कहते
खाली पेट हमारे

नौ-नौ बच्चों ने खो-खो की
मिलकर टीम बनाई
दस की लाएगी, जो हारे
सबके लिए मिठाई