Last modified on 6 सितम्बर 2008, at 17:10

सुनो हिटलर / वेणु गोपाल

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:10, 6 सितम्बर 2008 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=वेणु गोपाल |संग्रह=हवाएँ चुप नहीं रहतीं / वेणु गोपाल }} <po...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)


हम गाएंगे / अंधेरों में भी /
जंगलों में भी / बस्तियों में भी /
पहाड़ों पे भी / मैदानों में भी /

आँखों से / होठों से /
हाथों से / पाँवों से /
समूचे जिस्म से /

ओ हिटलर!

हमारे घाव / हमारी झुर्रियाँ /
हमारी बिवाइयाँ / हमारे बेवक़्त पके बाल /
हमारी मार खाई पीठ / घुटता गला/

सभी तो
आकाश गुनगुना रहे हैं।

तुम कब तक दाँत पीसते रहोगे?
सुनो हिटलर--!

हम गा रहे हैं।

(रचनाकाल : 29.06.1980)