Last modified on 11 अप्रैल 2020, at 15:03

नानी / सरोजिनी कुलश्रेष्ठ

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:03, 11 अप्रैल 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सरोजिनी कुलश्रेष्ठ |अनुवादक= |संग...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

नानी एक कहानी कह दो।
सब कामों से निपट गई हो,
बिस्तर पर तुम सिमट गई हो,

कितने दिन से सुनी न कोई,
नानी आज कहानी कह दो।
बन कर वह शहजादा आता,
'हटो-हटो' जो कहता आता,
मिली उसे तो राजकुमारी,
पर कैसे इतना ही कह दो॥
डायन क्या होती हैं नानी?
परियाँ भी तो बड़ी सयानी,
आसमान से आतीं है न!
उनकी सारी बातें कह दी॥
क्यों मोती का बना रायता,
भूल गया मैं याद न रहता।
मेरी नानी अच्छी नानी,
उसकी एक कहानी कह दो॥