Last modified on 11 अप्रैल 2020, at 15:11

मेरी नानी / सरोजिनी कुलश्रेष्ठ

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:11, 11 अप्रैल 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सरोजिनी कुलश्रेष्ठ |अनुवादक= |संग...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

मेरी नानी मेरी नानी
खूब सुनाती मुझे कहानी।
यों तो टी. वी. वाली नानी
सुना चुकी है कई कहानी।
लेकिन अपने पास बिठाकर
बांहों में फिर मुझे झुलाकर।
कहती जब वे नई कहानी
मुझको अच्छी लगती नानी।
थपकी देती लोरी गाती
सोजा सोजा कहती जाती।
सुबह जागती मेरी नानी
मधुर प्रभारी गाती नानी।
मेरी नानी मेरी नानी
रोज सुनाती एक कहानी।