Last modified on 11 अप्रैल 2020, at 19:47

परियाँ / सरोजिनी कुलश्रेष्ठ

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:47, 11 अप्रैल 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सरोजिनी कुलश्रेष्ठ |अनुवादक= |संग...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

माँ परियाँ कैसी होती हैं?
माँ बोली, सुंदर होतीं हैं
दो पंखों वाली होती हैं,
प्यारी बेटी-सी होती है।
कभी-कभी नीचे भी आती
बच्चों के संग गाना गाती
कभी मिठाई लेकर आती
कभी खिलौने दे कर जाती
मैंने कहा बुलाओ माँ,
मुझको भी दे जायें माँ
माँ मैं उनसे क्या क्या
ज्ञान मुझे दे जायें माँ
आओ परियों आओ आओ!
जो मैं मांगू वह दे जाओ!
तुम्हें बुलाऊँ तब तुम आओ
मुझको खुशियाँ देकर जाओ।