मत समझो गदहे को हीन
नहीं नहीं यह पशु है दीन
दिनभर भारी मेहनत करता
पलभर भी विश्राम न करता
बोझ उठाना इससे सीखो
खुश रहना भी इससे से सीखें
बुरा बुरा इसको सब कहते
मूर्खों में गिनती हैं करते
लेकिन यह तो मूर्ख नहीं
इसका जैसा और नहीं
मत समझो गदहे को हीन
नहीं नहीं यह पशु है दीन
दिनभर भारी मेहनत करता
पलभर भी विश्राम न करता
बोझ उठाना इससे सीखो
खुश रहना भी इससे से सीखें
बुरा बुरा इसको सब कहते
मूर्खों में गिनती हैं करते
लेकिन यह तो मूर्ख नहीं
इसका जैसा और नहीं