Last modified on 12 अप्रैल 2020, at 02:04

लड़की / रणविजय सिंह सत्यकेतु

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 02:04, 12 अप्रैल 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रणविजय सिंह सत्यकेतु |अनुवादक= |स...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

लड़की और नसीहत साथ-साथ पैदा होती हैं
ओंकार के रास्ते पर पत्थर रख
लड़की अपने लिए नकार लेकर आती है
उसका असली दोस्त उसके आँसू होते हैं
जो आमरण साथ निभाते हैं
उसे घड़ी-घड़ी दी जाती है
पिता की पगड़ी की दुहाई
माँ की ममता की क़सम
भाई के भविष्य का वास्ता
उसे सिखाया जाता है
झाड़ू मारना
आँगन लीपना
बर्तन माँजना
चूल्हा जलाना
गोबर पाथना
धीरे हंसना
मौक़े पर मुस्काना
नज़र नीचे रखना
पैर दबाकर धीरे चलना
सबसे पीछे बचा-खुचा खाना
परिवार और समाज के लिए
उसका रोना महत्वहीन होता है
और खोना कलंक
उसकी चाहत अशुभ होती है
और पसन्द खतरनाक
इसलिए गर्भनाल में ही बिछा दिया जाता है
उसके लिए नकार
और वह पैदा होती है नसीहत के साथ ।