मेरे अंग—संग रहो
मेरे प्रियजनो!
मेरी हिफ़ाजत करो
मुझे इस समय तुम्हारी इतनी ज़रूरत है
जितनी युद्ध में सिपाही को हथियार की होती है|
दुश्मन नई साज़िशें चल रहा है
हमारे साथियों को
छोटे—छोटे लालचों से अपने पक्ष में कर रहा है|
मेरे प्यारे कामरेड रामाचल!
आ,तू अपनी पूरी जमात के साथ आ
मेरी डआल बन
मेरे अंग—संग चल
इन कमज़ोर क्षणों में
तू मुझे दे इतना बल
कि भूल जाऊँ मैं
उन दोस्तों का छ्ल
जो कर गये हैं हमसे घात
और छोड़ा है उस समय हमारा साथ
जब शब्द ठीक काम करने लगे थे
और शब्दों की ताक़त से
हम ठीक हथियार गढ़ने लगे थे|
कामरेड रामाचल,
शब्द और हथियार का इस्तेमाल
हज़ारों कंठों
लाखों हाथों की माँग करता है
इसलिए साथियों के छूट जाने का भाव
एक ज़ख़्म तो करता है|
आओ
हम अपने—अपने ज़ख़्म
एक दूसरे को दिखायें /सहलायें
लेकिन इन्हें अपनी जमात से से बिल्कुल न छपायें
मरहम तो आखिर जमात ही लगायेगी
एक माँ की तरह आँसुओं को पोंछेगी
दुलरायेगी
ओर फिर पीठ ठोंक कर
हमारी शक्ति को बढ़ायेगी|
चीख़
अब चीखने से क्या फ़ायदा
दीवारें इतनी उँची उठ चुकी हैं
कि उनके भीतर
तुम केवल अपनी आवाज़ की अनुगूँज ही सुन पाओगे
और जब दीवारों से अपना सिर टकराओगे
तो अपनी हथेली पर
अपना ही खून पाओगे|
इस तरह ख़ून बहाने से कोई फ़ायदा नहीं
अपनी सुरक्षा मे चक्रव्यूह में
मारा गया आदमी शहादत नहीं पायेगा
इतिहास के पन्नों में याद नहीं किया जायेगा
इतिहास अन्धा नहीं होता
इतिहास दिखता है
इंतज़ार करता है
इतिहास बड़ा क्रूर होता है
लेकिन एक बहादुर माँ की ममता—सा मजबूर होता है|
समय है कि तुम अब भी
अपनी चीख़ को
एक ख़तरनाक छलाँग में बदल डालो
जब तुम अपने घायल शरीर को लेकर
इन दीवारों से बाहर आओगे
तो हज़ारों लाखों ममता भरे हाथ
अपनी सुरक्षा के लिए पाओगे
और जब
इन दीवारों के रहस्यतन्त्र को
तोड़ने के लिए
हज़ारों लाखों फावड़ों के बीच
तुम अपना पहला फावड़ा उठाओगे
तो इतिहास की विशाल बाहों को
अपने लिए खुला पाओगे|