Last modified on 24 अप्रैल 2020, at 12:48

आँखों की जोड़ियाँ / उर्मिलेश

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:48, 24 अप्रैल 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=उर्मिलेश |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatGeet}}...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

निकल पड़ी
आँखों की जोड़ियाँ
चुम्बक के क्षण कहीं बिखेरने l

पांव हुए
स्वयंवरी निमंत्रण,
अहम हुआ
शिव के धनु-सा टिका;
सोचों में घूमने लगी कहीं
जनकपुरी वाली
वह वाटिका;

निकल पड़े
मधुऋतु के लालची
गन्धाकुल जोड़ों को हेरने l
बदल गईं
सारी दिनचर्यायें
बन्द हुईं बोध भरी पुस्तकें,
सपनों का सीधा चिठ्ठीरसा,
देने लग गया
रोज़ दस्तकें;

हमको
फिर कर दिया निकम्मा
ग़ालिब के
बहुचर्चित शेर ने l