Last modified on 30 अप्रैल 2020, at 01:57

बचपन / निलिम कुमार

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:57, 30 अप्रैल 2020 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

चींटियों से बाम्बी और उसके क़रीब
बांसों के कुटुम्ब ।

बड़ी उम्र के नर, मोहक मादा
और उनके आँचल थामे हुए शिशु
हम उनके क़रीब खेला करते, उनकी टहनियों और पत्तों के क़रीब ।

उनकी छायाओं के पास
उनके संग हमें खेलते देख बड़ी उम्र के नर गुर्राने लगते ।
मेरी छोटी बहन बाम्बी पर बैठी थी,
अपनी छाती पर नन्हें स्तनों के चिह्न लिए ।

मूल बांगला से अनुवाद : अनिल जनविजय