Last modified on 9 सितम्बर 2008, at 16:25

प्रभु—प्रवचन / कुमार विकल

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:25, 9 सितम्बर 2008 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कुमार विकल |संग्रह= रंग ख़तरे में हैं / कुमार विकल }} महा...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)


महा—काव्य से बड़ी विधा तो

शब्दों से बाहर है प्रियवर

जंगल आग नहीं बुझ सकती

केवल कविता का जल लेकर


जन—संघर्ष की महानदी को

बीच आग के लाना होगा

नयी विधा पाने की ख़ातिर

अपना तन झुलसाना होगा


जंगल की इस आग से लड़ना

अपने युग का महासमर है

कवितामें रन—कौशल रचने—

का यह बहुत बड़ा अवसर है


कविता का यह कठिन समय है

इसकी अग्नि—परीक्षा होगी

आने वाले कल के कवि की

महा समर में दीक्षा होगी.