Last modified on 7 मई 2020, at 21:49

तो संवेदना के ये स्वर किसलिए हैं? / रुचि चतुर्वेदी

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:49, 7 मई 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रुचि चतुर्वेदी |अनुवादक= |संग्रह= }...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

नहीं सार समझा है जब वेदना का
तो संवेदना के ये स्वर किसलिए हैं।
हलाहल ही जब पी लिया आँसूओं का
तो आँखें ये भावों से तर किसलिए हैं॥

लिखा पूर्व में उद्धरण इस कथा का,
हमें पात्र इसका बनाया ही क्यों था।
स्वयं खंडहर अपने घर को बनाया,
रंगोली से आँगन सजाया ही क्यों था॥

कथा दर्द की लिख रहे हो अगर तो
कलम ये तुम्हारी प्रखर किसलिए है॥
हलाहल ही जब पी लिया आँसूओं का
तो आँखें ये भावों से तर किसलिए हैं॥

हमें हो सिखाते इधर जाईये मत,
स्वयं क्यों उधर जा रहे हो बताओ।
हमें छंद गाने से रोका मगर अब,
स्वयं गीत क्यों गा रहे हो बताओ।

सुनाते रहे जाने क्या-क्या सभी को,
मगर मौन धारे अधर किसलिए हैं॥
हलाहल ही जब पी लिया आँसूओं का
तो आँखें ये भावों से तर किसलिए हैं॥