Last modified on 9 मई 2020, at 23:21

उम्मीद / शंकरानंद

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:21, 9 मई 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार= |अनुवादक=शंकरानंद |संग्रह= }} {{KKCatKavita}...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

अगर रोज़ सुबह होती है तो
यह उम्मीद के लिए एक नया दिन है
कल की अधूरी बातें
आधी रंगी हुई काग़ज़ पर फुलवारी
छूटी हुई ज़मीन
सुनने के लिए बचे हुए बीज

कल के सूने दरवाज़े
सब उम्मीद से जागे हुए हैं

कहीं भी कोई खटखटाता है तो
यही लगता है कि
कोई खड़ा है चौखट पर

वह हो या नहीं
इससे फ़र्क़ नहीं पड़ता
बस, आँखों की चमक का
बरकरार रहना ज़रूरी है ।