Last modified on 24 मई 2020, at 22:10

विस्तार / पूनम भार्गव 'ज़ाकिर'

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:10, 24 मई 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=पूनम भार्गव 'ज़ाकिर' |अनुवादक= |संग...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

सिमटे हैँ मुझमेँ सारे तरल
जिसक उथले गर्त में,
समाहित है तेरी उपेक्षा-अपेक्षा
शायद मेरी भी
विचलन यहीं खत्म नहीं होता
तीव्र हो जाता है
तीव्रतर उफानों में तुम
कह ही देते हो
इतना शोर तूफान हो
उफ़ अब
सहनशीलता पर प्रहार न कर दो
कभी ये न कह दो
क्या हिमखण्ड हो गई हो?
तब्दील हो जाती हूँ ज्वार-भाटों में
अचंभित तो मैं भी हूँ
अब कहीं
स्थिर होने की जुगत में
पैठ गई विषमताओं के साथ
भीतर छुपी सम्पदाओं को समेटे
इतना विस्तार न पा लूँ कि
तुझसे मुझे कभी ये कहना पड़े

समुन्दर हूँ अब नदी क्यों कहते हो?