Last modified on 13 सितम्बर 2008, at 16:21

लक्ष्मण-रेखा / नोमान शौक़

Nomaan Shauque (चर्चा) द्वारा परिवर्तित 16:21, 13 सितम्बर 2008 का अवतरण (नया पृष्ठ: नहीं !<br /> आप नहीं समझा सकते मुझे<br /> जीने का मतलब!<br /> नहीं बता सकते<br /> ...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

नहीं !
आप नहीं समझा सकते मुझे
जीने का मतलब!

नहीं बता सकते
सुबह उठकर कितनी दूर टहलना
कितनी देर कसरत करना ज़रुरी है
तन्दुरुस्त रहने के लिए
खाने के लिए मांस उपयुक्त है
या साग सब्ज़ियां
रोने के लिए
मुनासिब जगह दफ्तर है
या बाथरुम
मुझे समझाना मुश्किल है।

कितना मुस्कुराना चाहिए
कैमरे के सामने
और कितना
एक पुराने मित्र को देखकर।
प्रेमिका को चाहने से
बढ़ता या कम होता है
पत्नी के हिस्से का प्यार
मुझे नहीं बताया जा सकता।

शहीद कहलाने के लिए
सरहद पर मरना ज़रुरी है
एक क़ब्रिस्तान की चौकीदारी करते हुए
या फिर
मस्जिद, मंदिर या गिरजाघर में
धार्मर्िक होने का ढोंग करते हुए
मुझे नहीं पूछना किसी से।

जीवन के मोह
और मृत्यू के भय से बनी लक्ष्मण रेखा
नहीं खींची जा सकती
मेरे गिर्द।

किसी तानाशाह के सिंहासन पर
अपने पांव रखकर सोने का मतलब
जानता हूं मैं।