Last modified on 13 सितम्बर 2008, at 23:43

बयान / नोमान शौक़

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:43, 13 सितम्बर 2008 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

मैं देख रहा हूँ
बहुत दिनों से

क़ातिल का चमकता ख़न्जर
ख़न्जर से टपकती लहू की बूंद
और इस बूंद से
माथे पर तिलक करता इतिहास

धरती की कोख में
तेज़ाबी झरनों की तरह गिरती
हवस की धार

परभक्षियों का
शान्ति दूत की तरह
भव्य स्वागत किया जाना

में देख रहा हूँ
बहुत दिनों से

लुटेरों की तिजोरियों में पड़ा
बेशुमार धन
जिसका कोई ब्योरा नहीं
आयकर विभाग के पास

प्यार के नाम पर
प्यार के सिवा सब-कुछ करके
अथाह प्यार पाने वाले

पूरा साल नागपंचमी है
साँपों के लिए ।