Last modified on 13 सितम्बर 2008, at 23:06

लोकतन्त्र में / नोमान शौक़

Nomaan Shauque (चर्चा) द्वारा परिवर्तित 23:06, 13 सितम्बर 2008 का अवतरण (नया पृष्ठ: कोई दोष नहीं दिया जा सकता<br /> अपनी ही चुनी हुई सरकार को<br /> सरकार के प...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

कोई दोष नहीं दिया जा सकता
अपनी ही चुनी हुई सरकार को

सरकार के पास
धर्म होता है अध्यात्म नहीं
पुस्तकें होती हैं ज्ञान नहीं
शब्द होते हैं भाव नहीं
योजनाएं होती हैं प्रतिबध्दता नहीं
शरीर होता है आत्मा नहीं
मुखौटे होते हैं चेहरा नहीं
आंखें होती हैं आंसू नहीं
बस मौत के आंकडे होते हैं
मौत की भयावहता नहीं

सब कुछ होते हुए
कुछ भी नहीं होता
सरकार के पास !