Last modified on 13 जून 2020, at 13:16

मेरी मुर्दहिया / एस. मनोज

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:16, 13 जून 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=एस. मनोज |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKavita}} <p...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

दुनिया बदलती रहती है
प्रतिदिन प्रतिपल
बदलाव के कारकों ने लाए
ज्ञान युग, विज्ञान युग
संचार क्रांति के महान युग
लेकिन मैं?
अभिशप्त झेल रहा कबीला युग
सड़कों के किनारे, पटरियों के किनारे
तंबुओं में पड़ी जिंदगी
जीवन बचाने को, इज्जत बचाने को
कपड़े नहीं, घर नहीं
शिक्षा नहीं, स्वास्थ्य सुविधा नहीं
दो गज जमीन नहीं।
जब बदल रही थी पूरी दुनिया
फिर क्यों नहीं बदली मेरी दुनिया?
अनायास, अकारण
या फिर मैं
हुआ किसी साजिश का शिकार
नई पीढ़ी के लोगो
मेरा जीवन तुम्हारे शोध का विषय है
पता करो
मंगल और चांद पर जाते समय तक भी
आदिम सभ्यता का प्रतिनिधि मैं
बिल्कुल बेबस और लाचार
क्यों पड़ा हूँ?
क्या किसी राजनीति ने
किसी अर्थनीति ने
किसी …