Last modified on 17 जून 2020, at 15:08

वो भी चुपचाप है इस बार, ये किस्सा क्या है / हस्तीमल 'हस्ती'

Abhishek Amber (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:08, 17 जून 2020 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

वो भी चुपचाप है इस बार, ये क़िस्सा क्या है
तुम भी ख़ामोश हो सरकार, ये क़िस्सा क्या है

सिर्फ़ नफ़रत ही थी मेरे लिए जिनके दिल में
हो गए वे भी तरफ़दार, ये क़िस्सा क्या है

सामने कोई भँवर है न तलातुम फिर भी
छूटती जाए है पतवार, ये क़िस्सा क्या है

बैठते जब हैं खिलौने वे बनाने के लिए
उनसे बन जाते हैं हथियार, ये क़िस्सा क्या है