Last modified on 24 जून 2020, at 00:38

बबूल / प्रत्यूष चन्द्र मिश्र

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:38, 24 जून 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रत्यूष चन्द्र मिश्र |अनुवादक= |...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

गाँव से शहर जाने वाले रास्ते पर
दोनों तरफ मिलता हमें
बबूल
ख़तरों से आगाह करता हुआ

उसके रोम-रोम में भरा रहता कसैलापन
बीच-बीच में अनाम फूलों ओर घास की झाड़ियाँ रहती
उसकी टहनियों से हम दतवन करते

काँटों से बच-बचाकर चलते हुए
हम शहर पहुँचते
बबूल गाँव से ज़्यादा हमें यहाँ काम आता ।