Last modified on 29 जून 2020, at 06:37

तुम्हारा ईश्वर / नरेन्द्र कुमार

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 06:37, 29 जून 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नरेन्द्र कुमार |अनुवादक= |संग्रह= }...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

तुम्हारी शपथ में
वह कौन ईश्वर होता है

वह ...
जो षड्यंत्रों, घोटालों में
तुम्हारा साथ देता है
या वह ...
जो ग़रीबी, ज़हालत में
हमारे साथ होता है

हम डगमगाते हैं
हमारी आस्था भी
तुम डगमगाते नहीं
तुम्हारी आस्था भी !

ज़रा, हमें भी बताओ
तुम्हारा ईश्वर कहाँ रहता है?