Last modified on 18 जुलाई 2020, at 13:35

बंजारे / स्वप्निल श्रीवास्तव

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:35, 18 जुलाई 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=स्वप्निल श्रीवास्तव |अनुवादक= |स...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

बंजारे अपने कन्धों पर अपना
घर लिए चलते थे
मैं अपनी यातना के साथ
चलता था

जो भी जिसके साथ था
वह उसी के साथ चलता था

सबके अपने अपने कन्धे
बोझ और उसे ढोने के तौर
तरीके थे

बहुत कम लोग अपना रास्ता
तय कर पाते थे
कुछ बीच में थककर
बैठ जाते थे
लेकिन मैं अन्त तक
चलता रहा

मैं जितना आगे चलता था
उतना पीछे छूट जाता था

बंजारे जब दुखी होते थे
तो गीत गाते थे
और मैं अपनी कविताएँ
पढ़ता था

कुछ बंजारे कवि थे
मैं उनके बीच बंजारा था