Last modified on 10 अगस्त 2020, at 23:01

हँसी फूटती रहे / सूर्यपाल सिंह

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:01, 10 अगस्त 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सूर्यपाल सिंह |अनुवादक= |संग्रह= }} {...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

षापित यक्ष नहीं हूँ मैं
कि तुम्हें भेज दूँगा अलका
प्रेयसी के पास ओ मेघ!
मैं चाहता हूँ
राम गिरि-अलका के बीच
झमक कर बरसो
जिससे धान रोपती
सखियों से ठिठोली करती छोरियाँ
गा सकें हरेरी गीत
और भर उठें
उनके कुठले कोठार
जिससे चिड़ियों से खेलती
दाना चुगाती
छोरियों की हँसी फूटती रहे पूरे वर्श।