Last modified on 13 अगस्त 2020, at 19:28

अवसर की बात / त्रिलोचन

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:28, 13 अगस्त 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=त्रिलोचन |अनुवादक= |संग्रह=तुम्हे...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

अपनी कहता हूँ, मुझको तो बात दूसरों
की कहने का कानूनन अधिकार नहीं है,
लोकतन्त्र का युग है अब तो इधर ऊसरों
पर सुखदायी शीतल धारासार नहीं है,

उधर राजलक्ष्मी न ताकती विभव नहीं है,
जिधर । न पूछो, अजी, बड़ों की बात बड़ी है,
लाख लीख हो जाए तो निस्तार नहीं है,
फूल धूल से रच देने की शर्त कड़ी है,

लोग समझते नहीं — सवारी कहाँ अड़ी है,
बड़े-बड़े मसले हैं, यह करना, वह करना,
सुप्त समुद्री चट्टानों से नाव लड़ी है —
गान्धी-टोपी, राजकाज को सिर पर धरना

सरल नहीं है । सुनता हूँ — कहता हूँ हंसकर
बहकी बातें करो दूसरों को बहका कर !