Last modified on 17 अगस्त 2020, at 12:19

तुम / सुरेन्द्र डी सोनी

आशिष पुरोहित (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:19, 17 अगस्त 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार= सुरेन्द्र डी सोनी |अनुवादक= |संग्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

कविता में
यह जो होता है तुम –
चाहे
मेरा हो या तुम्हारा

इसके बारे में
न पूछा जा सकता है
न बताया जा सकता है

तुम्हारा तुम
तुम्हारा अनुभव
मेरा तुम
मेरी वेदना

फिर भी
दोनों के तुम
कहीं न कहीं जाकर
एक तो हो ही जाते हैं

तुम
जिन्होंने सीखा नहीं प्यार
पागलपन की हद तक !