डाल पर बैठी चिड़िया
सोच रही है
पेड़ के बारे में
उदास तितली
सोच रही है
फूल के बारे में
बुढ़िया अम्मा
सोच रही है
चाँद के बारे में
मेरी नन्ही बिटिया सोच रही है
गुड्डे के बारे में
और मैं सोच रहा हूँ
अपनी पृथ्वी के बारे में
भोली-सी पृथ्वी के बारे में
जिसे वह उछाल रहे हैं
अपनी हथेलियों पर गेंद के समान!