Last modified on 21 अगस्त 2020, at 17:26

दीप जलना चाहिये सद्भाव का / सोनरूपा विशाल

Abhishek Amber (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:26, 21 अगस्त 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सोनरूपा विशाल |अनुवादक= |संग्रह= }} {...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

 
कालिमा के कंचनी बदलाव का
दीप जलना चाहिये सद्भाव का


चाँद से लेती किराया रात क्या ?
भेद करती है किसी से प्रात क्या ?
फूल देते हैं कभी आघात क्या ?
पेड़ के बैरी बने हैं पात क्या ?

प्रश्न जो समझा रहे उस भाव का
दीप जलना चाहिए सदभाव का

सर्द से रिश्तों को गर्माहट मिले
सूनी गलियों को मधुर आहट मिले
गुमशुदा नावों को अपना तट मिले
हर रुदन को शीघ्र मुस्काहट मिले

इन क्षणों के सुखमयी दोहराव का
दीप जलना चाहिए सदभाव का

रुख़ हवा का मोड़ने का प्रण करें
चाह परिवर्तन की जन गण मन करें
देश सर्वोपरि रहे निज स्वार्थ से
भावना सच्ची ये सब धारण करें
अंत हो, आतंक का, अलगाव का

सार्थक हो गीत तब सदभाव का ।