Last modified on 21 अगस्त 2020, at 22:30

ऋतु बसंत / प्रभुदयाल श्रीवास्तव

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:30, 21 अगस्त 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रभुदयाल श्रीवास्तव |अनुवादक= |स...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

ऋतु आई है फिर बसंत की।
हवा हंस रही दिक दिगंत की।

सरसों के पीले फूलों ने,
मटक-मटक कर शीश हिलाएँ।
तीसी के नीले सुमनों ने,
खेतों में बाज़ार सजाएँ।

राह तके बैठें हैं अब सब,
शीत लहर के शीघ्र अंत की।

कोयल कूकी आम पेड़ पर,
पीत मंजरी महक उठी है।
पांत, पंछियों की, डालों पर,
चें-चें, चूं-चूं चहक उठी है।
बरगद बाबा खड़े इस तरह,
जैसे काया किसी संत की।

सूरज ने भी शुरू किया है,
थोड़ा-थोड़ा रंग जमाना।
कुछ दिन बाद गाएगा पक्का,
राग भैरवी में वह गाना।
उड़ने लगे तितलियाँ भंवरे,
खुशियाँ पाने को अनंत की।